जीवाजी वेधशाला का अतिउत्तम श्रेणी में मूल्यांकन
उज्जैन । भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अन्तर्गत अपर महानिदेशक अनुसंधान पुणे ने शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन का मौसम सम्बन्धी कार्य के लिये वर्ष 2016 में अतिउत्तम श्रेणी में मूल्यांकन किया गया है। इस कार्य के लिये प्रमाण-पत्र एवं 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। वेधशाला के अधीक्षक डॉ.राजेन्द्रप्रकाश गुप्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन वेधशाला में प्रतिदिन प्रात: एवं शाम को मौसम के यंत्रों से आंकड़े प्राप्त कर मौसम केन्द्र भेजने का कार्य किया जाता है। इन आंकड़ों की सटीकता के कारण वेधशाला को अतिउत्तम श्रेणी प्राप्त हुई है।