आईटीआई छात्रों हेतु कैम्पस ड्राईव आज
उज्जैन । कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 के तारतम्य में आईटीआई संस्था द्वारा जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से 29 जून को प्रात: 10.30 बजे से 3 बजे तक कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया है। कैम्पस में चयनित होने वाले छात्रों को एक लाख 64 हजार रूपये प्रतिवर्ष का पैकेज दिया जायेगा। प्राचार्य आईटीआई श्री सुनील ललावत ने बताया कि वर्ष 2017 के शासकीय आईटीआई एवं प्रायवेट आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी तथा वर्तमान में अन्तिम सेमिस्टर में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी कैम्पस ड्राईव में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु टीपीओ श्री संदीप गोमे से मोबाइल नम्बर 8103979360 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कैम्पस ड्राईव में जिन ट्रेड्स का चयन किया जायेगा, उनमें पेन्टर, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, आरएसी, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।