मिट्टी के बर्तन बनाने वाले सुभाष दूसरे दो लोगों को रोजगार दे रहे हैं
उज्जैन । उज्जैन जनपद के ग्राम केसूनी के निवासी श्री सुभाष नन्दकिशोर पारम्परिक रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते आ रहे हैं। वे कई बार सोचते थे कि कहीं से आर्थिक मदद मिल जाये तो अपना काम-काज बढ़ा सकते हैं, अधिक पैसा कमा सकते हैं। श्री सुभाष ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और माटी कला बोर्ड के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऋण के लिये आवेदन प्रस्तुत कर दिया।
बैंक द्वारा सुभाष के कामकाज को देखते हुए 70 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें 30 हजार रूपये मार्जिन मनी थी। बैंक से सहायता मिलते ही श्री सुभाष द्वारा चाक मिट्टी के बर्तन में लगने वाले कच्चे माल, मिट्टी बुरादा आदि खरीदकर कामकाज को बढ़ा लिया गया। आज वे दोगुने बर्तनों का निर्माण कर रहे हैं और अपने साथ-साथ दो अन्य व्यक्तियों को बने हुए बर्तनों को बेचने के लिये रोजगार दे रहे हैं। प्रतिमाह बैंक की किश्त भरने के साथ ही सुभाष की आय दोगुनी होकर लगभग 14 हजार रूपये प्रतिमाह हो गई है। वे प्रतिमाह बैंक की किश्त भी समय पर भुगतान करके आज खुशहाल हैं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को धन्यवाद देते हैं।