संभागायुक्त 11 जुलाई को राजस्व से सम्बन्धित संभागीय बैठक लेंगे
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा संभाग में राजस्व का काम देख रहे सभी अपर कलेक्टर्स एवं वसूली शाखा के प्रभारियों की बैठक 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से आयुक्त कार्यालय में लेंगे। बैठक में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्शन के प्रकरणों का निराकरण, लम्बित राजस्व प्रकरणों की मदवार समीक्षा, आदेश हेतु लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, भू-अर्जन के मामलों, सीएम हेल्पलाइन, आवासीय पट्टों, राजस्व वसूली आदि की विस्तृत समीक्षा करेंगे।