top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 जून को विशाल रोजगार मेला आयोजित होगा

30 जून को विशाल रोजगार मेला आयोजित होगा


 

    उज्जैन । नीलगंगा हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार परिसर उज्जैन में शनिवार 30 जून को विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ होगा। मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों को कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिझाईनर, अकाउंटेंट, टेक्निकल सपोर्ट, मशीन ऑपरेटर, एडवाईजर, इंश्योरेंस, हास्पिटेलिटी, टेक्सटाईल्स, स्वास्थ्य, कॉल सेन्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, आईटी, सिक्योरिटी, टेक्निकल, फायनेंस आदि विविध क्षेत्रों में नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।

    जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विशाल रोजगार मेले में शिक्षित बेरोजगार जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, प्रोफेशनल कोर्सेस है, ऐसे युवक-युवती भाग ले सकते हैं। वेतन 6 हजार से लगाकर 20 हजार रूपये प्रतिमाह योग्यता के अनुसार रोजगार पा सकते हैं। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक-युवती अपने साथ शैक्षणिक अंकसूची, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, 2 नवीनतम फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। चयनित आवेदकों को 4 अगस्त के दिन जिला स्तर पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में लेटर ऑफ इंटेंट वितरित किये जायेंगे।

 

Leave a reply