जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित होगा, सम्मेलन में रोजगार मेले का भी आयोजन होगा
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा 4 अगस्त को एकसाथ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिला हितग्राही सम्मेलनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीधे प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। सम्मेलनों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।
राज्य शासन ने इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत गत दिनों ब्लॉक स्तरीय सम्मेलनों में प्राप्त आवेदन-पत्रों को बैंकों में भेजकर समयावधि में स्वीकृत किये गये स्वीकृति-पत्र हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार कार्यालय के द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 4 अगस्त को जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में निजी कंपनियों के द्वारा चयनित बेरोजगारों के लिये जारी नियुक्ति-पत्र का वितरण इसी दिन सम्मेलन के दौरान जनप्रतिनिधियों के हाथों किया जायेगा। श्रम विभाग के द्वारा समन्वित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों को विभिन्न विभागों के द्वारा जारी स्वीकृति-पत्र चेक का वितरण हितग्राही सम्मेलन में किया जायेगा। इसी तरह सम्मेलन में खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों तथा अन्य विभाग की प्रमुख योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये जायेंगे।