हज यात्रा पर जा रहे यात्रियों को सरकारी अस्पताल में लगेंगे टीके
बोहरा समाज के फातेमी तथा मुस्लिम समाज से कुरैशी के अनुरोध पर फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष जैन ने की पहल
उज्जैन। पूरे विश्व में फैल रहे निपाह वायरस तथा हैजे की रोकथाम के लिए सउदी सरकार द्वारा हज यात्रियों के लिए मैनिंगोकोकल तथा इंफ्लुएंजा नामक वैक्सीन लगाकर आना अनिवार्य कर दिया है ऐसे में जुलाई अगस्त माह में सउदी अरब स्थित मक्का पर हज यात्रा पर जा रहे यात्रियों को टीके लगवाने की व्यवस्था हेतु पूर्व पार्षद बोहरा समाज के कुतुब फातेमी तथा मुस्लिम समाज के जावेद कुरैशी ने म.प्र. फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन से मुलाकात की।
पूर्व पार्षद कुतुब फातेमी तथा पूर्व पार्षद जावेद कुरैशी ने ओम जैन से अनुरोध किया कि दोनों टीके प्रायवेट अस्पतालों में उपलब्ध है वे भी महंगी कीमतों पर ऐसे में हज यात्रियों को सहूलियत की दृष्टि से इन टीकों की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में करवाई जाए। ओम जैन ने प्राथमिकता से कार्य करते हुए सीएमएचओ और अन्य बड़े अधिकारियों से बात की तथा टीके की सुविधा जल्द से जल्द सभी हज यात्रियों को निःशुल्क रूप से शासकीय चिकित्सालयों में लगाए जाने की बात कही। आपने कहा कि कुछ दिनों में ही टीके की व्यवस्था की जाएगी। ओम जैन ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी अनुरोध किया जाएगा कि पूरे प्रदेश में निःशुल्क रूप से टीके लगाने की व्यवस्था की जाए। कुतुब फातेमी ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी ने हज पर जाने वाले यात्रियों की सूची मांगी है जो उन्हें सौंपी जाएगी।