काली पट्टी बांधकर चेताया, मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में छा जाएगा अंधियारा
उज्जैन। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में उनके संविलियन करने, उन्हें समान कार्य हेतु समान चेतन दिए जाने की मांग को लेकर राज्य शासन की आउटसोर्स नीति के विरोध में 24 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों ने बुधवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार को संदेश दिया कि अगर हमारी मांगे 3 जुलाई तक पूरी नहीं हुई तो संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस काली पट्टी की तरह अंधेरा छा जाएगा।
प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं उपाध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार म.प्र. बिजली आटसोर्स (बाह्य स्त्रोत) कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से टॉवर चौक पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में रतलाम एवं झाबुआ जिले से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी आए और धरना प्रदर्शन के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मुकेश, संजय एवं रतलाम जिलाध्यक्ष सुनील राठौर, उज्जैन से कमलेश लारिया, राहुल जायसवाल, निर्मल कुमावत, आशीष पंथी आदि उपस्थित थे। इस धरना प्रदर्शन में बिजली कंपनियों का कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, सब स्टेशन ऑपरेटर, लाईन हेल्पर, मीटर रीडर, सुरक्षा सैनिक, भृत्य, ड्रायवर आदि कर्मचारी सहभागिता कर रहे हैं।