top header advertisement
Home - उज्जैन << दशहरा मैदान स्कूल में लगाई सेनिटरी नेपकिन वेडिंग मशीन

दशहरा मैदान स्कूल में लगाई सेनिटरी नेपकिन वेडिंग मशीन



एटीएम की तरह 2 रूपये डालकर छात्राएं निकाल सकेंगी पेड-उपयोग के बाद भस्म करने हेतु भी लगाई इंसीनरेटर मशीन
उज्जैन। छात्राओं को माहवारी के समय आने वाली समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए दशहरा मैदान स्थित उ.मा.वि. कन्या विद्यालय में बुधवार को सेनिटरी नेपकिन वेडिंग मशीन लगाई गई। 50 पेड की क्षमता वाली इस मशीन को एटीएम की तरह उपयोग किया जा सकेगा तथा 2 रूपये का सिक्का डालकर छात्राएं पेड निकाल सकेंगी। साथ ही उपयोग किये गये पेड को भष्म करने के लिए भष्मक यंत्र इंसीनरेटर मशीन भी लगाई गई है जिसमें एक साथ 50 से अधिक उपयोग किये गये पेड भस्म किये जा सकेंगे। 
प्रोजेक्ट इंचार्ज विनिन्द्र धानक एवं संजीव शर्मा के अनुसार इस सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन का शुभारंभ डॉ. जया मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ए.आर. तिनखेड़े, वरिष्ठ व्याख्याता राजश्री चौधर, मीना झालानी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। संचालन करते हुए पद्मजा रघुवंशी ने छात्राओं से इसका उपयोग करने का आग्रह किया। शुभारंभ पश्चात पेड के संबंध में छात्राओं के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉ. जया मिश्रा एवं पद्मजा रघुवंशी ने पेड के उपयोग से कई बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। संजीव शर्मा ने बताया कि नेशनल बैकवर्ड क्लास फाइनेंस एंड डेवलपमेंट की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधियों के तहत एमपीसीओएन के सहयोग से प्रदेश के रतलाम तथा उज्जैन जिले के चयनित 20 विद्यालयों में बालिकाओं की सुविधा हेतु सेनिटरी नेपकिन वेडिंग मशील सह इंसिनिरेटर की स्थापना की जा रही है। इन मशीनों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यालय परिसर में बालिकाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर समुचित सुविधा प्रदान करना है। दोनों स्थापित मशीनें स्वचालित हैं तथा बालिकाओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से इसका संचालन किया जा सकता है। प्रथम मशीन जो कि सेनिटरी नेपकिन वेडिंग मशीन है जिसका संचालन बालिकाओं एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा एटीएम की तर्ज पर किया जा सकेगा। इस मशील के इस्तेमाल की प्रक्रिया बेहद सरल है जिसमें 2 रूपये के सिक्के को मशीन में डाल कर 1 सेनेटरी नेपकिन प्राप्त किया जा सकेगा। दूसरी मशीन इंसिनिरेटर हैं इसका उपयोग इस्तेमाल किये गये नेपकिन पैड को सुविधाजनक तरीके से मशीन के माध्यम से भष्मीकृत करने के लिए किया जाता है। बालिकाओं की सुविधा तथा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दोनों मशीनें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान में स्थापित की गई। इससे पूर्व गर्ल्स स्कूल सराफा में भी दोनों मशीने स्थापित की गई। दोनों मशीनों का संचालन बिजली के माध्यम से किया जाएगा। 

Leave a reply