अब उज्जैन में भी हो रहे लेजर पध्दति से ऑपरेशन
उज्जैन। इंदौर, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होने वाले लेजर पध्दति के ऑपरेशन की सुविधा अब उज्जैन के श्री गुरूनानक अस्पताल में बहुत कम खर्च पर उपलब्ध है। यहां डॉ. उमेश जेठवानी ने दो ऐसे मरीजों के लेजर पध्दति से ऑपरेशन किये जिनका उपचार अब से पहले उज्जैन में संभव नहीं हो पाता था।
लोकेश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी चितावलिया तहसील तराना काफी समय से पैर की नसें फूलने की बीमारी से परेशान था। बहुत जगह इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलने पर मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लेजर पध्दति से ऑपरेशन किया जिसके बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।
इसी प्रकार संगीता उम्र 49 वर्ष निवासी उज्जैन पैर की नसें फूलने के कारण काफी समय से परेशान थी। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल में लेकर आए जहां डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लेजर पध्दति से ऑपरेशन किया जिसके बाद अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।