उज्जैन संभाग के 36 पत्रकारों में से 8 को अधिमान्यता व 4 को सशर्त अधिमान्यता की अनुशंसा
संभागीय अधिमान्यता समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । बुधवार को होटल क्षिप्रा रेसीडेंसी में संभागीय अधिमान्यता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव एवं प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल, समिति के सदस्य उज्जैन के श्री राजेन्द्र पुरोहित व श्री अर्जुनसिंह चन्देल, देवास के श्री तरूण मेहता, रतलाम के श्री दिलीप पाटनी, आगर-मालवा के श्री महेश शर्मा और मंदसौर के श्री घनश्याम बटवाल मौजूद थे। बैठक में सर्वसंमति से उज्जैन संभाग के सभी जिलों से कुल 36 पत्रकारों द्वारा दिये गये आवेदनों में से 8 पत्रकारों को अधिमान्यता और 4 पत्रकारों को सशर्त अधिमान्यता दिये जाने की अनुशंसा की गई। शेष 24 प्रकरण निरस्त किये गये।
जिन पत्रकारों की अधिमान्यता की अनुशंसा की गई है, उन्हें संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में उपस्थित होकर अगले 15 दिवसों में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। जिन पत्रकारों को सशर्त अधिमान्यता दी गई है, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति अगले 7 दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर करना होगी। इसके उपरान्त पुलिस सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के पश्चात अधिमान्यता के प्रकरण मुख्यालय भोपाल भेजे जायेंगे। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि अधिमान्यता के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में ही ऐसा प्रावधान किया जाये कि अधूरे आवेदन ऑनलाइन मान्य ही न हों। बैठक के अन्त में प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।