विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा, परिवार विकास मेले का आयोजन होगा
उज्जैन । विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में गुरूवार 28 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग 1 अरब 25 करोड़ से अधिक हो गई है। तेजी से बढ़ रही जनसंख्या हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी आदि समस्याओं को बढ़ा रही है। प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। जन-जागृति के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के दिन आगर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के समीप मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद, समस्त विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि जनसंख्या को स्थिर करने के लिये 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह न होना चाहिये। बाल विवाह के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं मां एवं बच्चे के दोनों के लिये उत्पन्न होती है। विवाह पश्चात 2 वर्ष तक सन्तान न हो। दो बच्चों के बीच में 3 साल या इससे अधिक का अन्तर हो। दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन की स्थाई विधि अपनाकर परिवार को सीमित रखने के महत्वपूर्ण कारक हैं। इन समस्त उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिये स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न प्रकार के स्थाई-अस्थाई परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिला स्तर एवं समस्त विकास खण्ड स्तर पर तय तिथि में नसबन्दी शिविर आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जन-जागृति के लिये विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को जिला स्तर पर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (चरक भवन) परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। परिवार विकास मेले का उद्देश्य लोगों के बीच में छोटे परिवार के महत्व की समझाइश एवं तेज गति से बढ़ रही जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराता है।