top header advertisement
Home - उज्जैन << चाइल्ड लाइन सेवा उज्जैन में आरम्भ, आपातकालीन स्थिति में 1098 पर जानकारी दे सकते हैं

चाइल्ड लाइन सेवा उज्जैन में आरम्भ, आपातकालीन स्थिति में 1098 पर जानकारी दे सकते हैं


 

    उज्जैन । भारत सरकार द्वारा चाईल्ड लाइन इं‍डिया फाउंडेशन के सहयोग से चाईल्ड लाइन सेवा आरम्भ की गई है। चाइल्ड लाइन सेवा का कार्य आपातकालीन स्थिति में फंसे बच्चों को चौबीस घंटे सातों दिन त्वरित सहायता प्रदान कर उन्हें सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। चाइल्ड लाइन सेवा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अथवा स्वयं बच्चा लाइल्ड लाइन के दूरभाष क्रमांक 1098 पर सम्पर्क कर आपातकालीन स्थिति की जानकारी दे सकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के भवनों में चाइल्ड लाइन/चाइल्ड हैल्थ लाइन सेवा का दीवार लेखन करवा कर इस सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही की गई कार्यवाही से पंचायतराज संचालनालय के संचालक को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

 

Leave a reply