top header advertisement
Home - उज्जैन << अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये, संभागायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की

अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये, संभागायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की


शत-प्रतिशत होने चाहियें संस्थागत प्रसव

बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान देकर सतर्कता बरती जाये

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला मलेरिया अधिकारी, मॉनीटरिंग आफिसर, सीएस, डीपीएम आदि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि शासकीय अस्पतालों में संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत होने चाहियें। बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। स्वास्थ्य अमला सतर्कता रखे। अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरती जाये। शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति शत-प्रतिशत की जाना सुनिश्चित करें।

    संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जिलेवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि समस्त शासकीय अस्पतालों में संस्थागत प्रसवों पर विशेष ध्यान देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना चाहिये। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार करने में कोताही न बरतें। जिन अस्पतालों में दवाई रखने के लिये रेफ्रीजरेटर की कमी हो वे अपने प्रस्ताव संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के कार्यालय को भेजकर रेफ्रीजरेटर प्राप्त करें। अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई मशीनों का उपयोग किया जाये। जननी वाहनों की उपयोगिता  सुनिश्चित करें। काम में किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए समय पर जरूरतमन्दों का इलाज किया जाये। जिलों में आरोग्य केन्द्र समय पर चालू रहें। संभागायुक्त श्री ओझा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। असंगठित जनकल्याण संबल योजना में श्रमिक प्रसूति सहायता में पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाये। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी किये जायें। राज्य बीमारी सहायता निधि उपचार योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि अगली बैठक 3 माह में होगी। उस बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं दिये गये निर्देशों के पालन के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की जायेगी।

    संभागायुक्त ने बैठक में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, टीकाकरण, राज्य बीमारी सहायता निधि उपचार योजना, अन्धत्व निवारण, मलेरिया नियंत्रण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक प्रसूति सहायता योजना, परिवार कल्याण ऑपरेशन, आरम्भ योजना, सन्तानविहीन दम्पत्ति, कैंसर पीड़ितों का उपचार, कटे-फटे होंठ प्रकरण आदि के बारे में जिलेवार समीक्षा की। संभागायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिये गये लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.केके वास्कले ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में संभाग में 143 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया। उज्जैन जिले में सर्वाधिक 53, मंदसौर जिले में 28, देवास एवं शाजापुर जिले में 20-20, रतलाम जिले में 11, नीमच जिले में 6 एवं आगर मालवा में 5 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया। संभागायुक्त ने सम्बन्धित जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि संभाग में शेष अनुमोदित 41 बच्चों का ऑपरेशन भी समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त श्री पवन जैन, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.केके वास्कले, उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया सहित संभाग के अन्य जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a reply