top header advertisement
Home - उज्जैन << न्यूयार्क में आयोजित फूड फेयर फेस्टिवल में होगा मालवा के व्यंजनों का बखान

न्यूयार्क में आयोजित फूड फेयर फेस्टिवल में होगा मालवा के व्यंजनों का बखान



प्रसिध्द भोजन विशेषज्ञ नरेन्द्र खंडेलवाल न्यूयार्क में होने वाले तीन
दिवसीय फेस्टिवल में होंगे शामिल-पहली बार प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने
का मौका मिला उज्जैन को
उज्जैन। शहर के प्रसिध्द भोजन विशेषज्ञ नरेन्द्र खंडेलवाल अपनी धर्मपत्नी
के साथ न्यूयार्क में आयोजित फूड फेयर फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।
खंडेलवाल का चयन मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि में रूप में किया गया है।
न्यूयार्क में आयोजित व्याख्यानमाला में भी नरेन्द्र खंडेलवाल हिस्सा
लेंगे व मालवा के व्यंजनों के बारे में अपना व्याख्यान देंगे। दीपक
राजवानी के अनुसार यह पहला अवसर है जब उज्जैन को प्रदेश का प्रतिनिधित्व
करने का मौका मिला। यह आयोजन 30 जून से 2 जुलाई तक न्यूयार्क में होगा।
खंडेलवाल आज 27 जून को इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वारा उज्जैन से प्रस्थान
करेंगे तथा 28 जून की रात दिल्ली से न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे।
खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा एवं भारत विकास
परिषद हरसिध्दि के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a reply