top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए भक्‍तों का पहला जत्‍था रवाना

बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए भक्‍तों का पहला जत्‍था रवाना


जम्मू। बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा शुरू हो चुकी है। भोले के भक्तों का पहला जत्था जम्मू स्थित बेस कैंप में बुधवार अल सुबह रवाना हुआ। भारी सुरक्षा और बाबा बर्फानी के जयकारों के बीच जम्मू बेस कैंप से जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम ने पहले जत्थे को रवाना किया।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा एक महत्वपूर्ण सालाना इवेंट है। आम लोगों, सभी सुरक्षा एजेंसिों और डेवलपमेंट एजेंसियों के सहयोग से हमने कुछ स्कीम्स तैयार की हैं जिससे यात्रियों की हर चीज को एड्रेस कर सकें साथ ही ट्रैफिक भी सही बना रहे।

यात्रा को लेकर जम्मू सेक्टर में सीआरपीएफ के आईजी ने कहा कि यात्रा के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। हम लेटेस्ट तकनीक, वाहनों और मेन पावर का उपयोग कर रहे हैं। फिलहाल किसी तरह का कोई विशेष खतरा नहीं है लेकिन हम हर तरह के हमले के लिए तैयार हैं।

पहले जत्थे में शामिल जोश से भरे यात्रियों ने कहा कि हमें खुशी है कि हम अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं। हमें किसी बात का डर नहीं है। सभी सुरक्षा इंतजाम शानदार हैं। हर साल सुरक्षा बेहतर होती जा रही है।

10 वर्षों में शिवभक्तों के लिए यह पहला मौका होगा, जब यात्रा 60 दिनों की होगी। एक महीने बाद शुरू होने वाली यह यात्रा आज से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। साल 2017 में यह यात्रा 40 दिनों तक चली थी, जिसमें 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे।

Leave a reply