top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीटीई के पाठ्यक्रमों के लिये इस वर्ष एम.पी. ऑनलाईन से होगा प्रवेश

एनसीटीई के पाठ्यक्रमों के लिये इस वर्ष एम.पी. ऑनलाईन से होगा प्रवेश


छतरपुर | प्रदेश के सभी अशासकीय शिक्षा महाविद्यालयों एवं पारंपरिक विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं शारीरिक शिक्षण अध्ययन शालाओं में सत्र 2018-19 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के बी.एड. एवं अन्य पाठ्यक्रमों के लिये स्वीकृत लगभग 50 हजार सीटों के लिये प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के माध्यम से प्रवेश परीक्षा व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू कर दी गई है। ऑनलाईन काउंसलिंग की समय-सारणी शीघ्र ही उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov एवं एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। 

Leave a reply