डॉ.ओपी शर्मा ने शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
उज्जैन । चिमनगंज थाने के पीछे स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में डॉ.ओमप्रकाश शर्मा द्वारा गत दिवस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया एवं पूर्व अधीक्षक डॉ.ओपी व्यास ने उन्हें बधाई दी। इसके अलावा पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ.विनोद बैरागी, डॉ.एसएन पाण्डेय, महाविद्यालय के डॉ.राजेश जोशी, आरएमओ डॉ.हेमन्त मालवीय, डॉ.कीर्ति कुमार अखण्ड एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर डॉ.शर्मा का स्वागत किया गया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।