top header advertisement
Home - उज्जैन << भवनों पर वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं निर्मित करने के निर्देश

भवनों पर वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं निर्मित करने के निर्देश


 

    उज्जैन । उज्जैन संभाग में शहरी एवं ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में अधिकतम भवनों एवं समस्त शासकीय इमारतों पर वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं निर्मित करने के निर्देश उज्जैन संभाग के संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने दिये हैं। संभागायुक्त श्री ओझा ने संभाग के समस्त जिलों के जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगर निगम के आयुक्त, नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतम भवनों एवं शासकीय इमारतों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं निर्मित करवायें। आयुक्त श्री ओझा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे विभागीय मद की उपलब्धता के आधार पर कार्य को प्राथमिकता से करवायें और किये गये कार्य की प्रगति से 31 जुलाई तक अवगत कराये जाना सुनिश्चित करें।

 

Leave a reply