रेल टिकट की कालाबाजारी करते युवक पकड़ाया
Ujjain @ रेल टिकट की कालाबाजारी के मामले में आरपीएफ की टीम ने एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से 11 हजार रुपए के ई टिकट भी जब्त हुए हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
मालीपुरा स्थित कम्प्यूटर दुकान से विवेक सक्सेना नामक युवक को संदेह के चलते हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि कम्प्यूटर संचालक विवेक स्वयं टिकट एजेंट है लेकिन वह रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर फर्जी नाम से चार से पांच आईडी बनाकर ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बुक कर उनकी कालाबाजारी कर रहा था। आरोपी से 11 हजार रुपए कीमत के आठ टिकट जब्त किए है इनमें चार टिकट पर लोग यात्रा कर चुके थे। कमीशन के लिए युवक कालाबाजारी कर रहा था।