स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे इमरजेंसी के काले अध्याय: जावड़ेकर
देश के सभी स्कूल- कॉलेजों में अब इमरजेंसी के बारे में पढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. देश के मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लागू कर देश के लोगों पर अत्याचार किया है. नई पीढ़ी को कांग्रेस के इस काम के बारे में जानना जरूरी है. इसलिए हमने तय किया है कि इसे स्कूलों और कॉलेजों के सिलेबस का हिस्सा बनाया जाए. जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ियां संघर्ष के लिए सजग रहें और फिर कभी ऐसा नहीं हो.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की पूरी कहानी किताब में होगी, जिससे छात्रों के मन में लोकतंत्र के प्रति आस्था जगे. देश के छात्रों को देश का सही इतिहास बताया जाएगा. जावड़ेकर ने कहा कि अभी किताबों में इमरजेंसी का जिक्र है लेकिन अब इसको और चुस्त कर पूरे विस्तार से बताया जाएगा. इसमें बताया जाएगा कि इमजरेंसी क्यों लागू हुई और इमरजेंसी के दौरान क्या- क्या हुआ.
बता दें कि जावड़ेकर इमरजेंसी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जयपुर आए थे, जिसमें उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी. इमजरेंसी की शुरुआत मंहगाई के आंदोलन से हुई थी और कांग्रेस जब भी शासन में आती है मंहगाई बढ़ती है. इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए जावड़ेकर ने यह समझाने की कोशिश की कि इमरजेंसी और कांग्रेस दोनों अलग नहीं है.
हालांकि जावड़ेकर से जब सवाल पूछा गया कि उन्हीं की पार्टी के विधायक रहे घनश्याम तिवाड़ी कह रहे हैं कि आज के हालात इमरजेंसी से भी बुरे हैं और देश में अघोषित इमरजेंसी है तो जावड़ेकर ने कहा कि वो तिवाड़ी जैसे हताश-निराश लोगों की बातों का जवाब नहीं देते.
जावड़ेकर ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के उस बयान को सही ठहराया जिसमें देवनानी ने कहा है कि वो स्कूलों में ऐसे सिलेबस बनाएंगे जिससे कि फिर कोई कन्हैया कुमार देश में पैदा नहीं हो. जावड़केर ने कहा कि भारत के टुकड़े करने की बात कहने वालों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब उनसे राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं बन पाने को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि वो केवल इमरजेंसी पर ही बोलेंगे.