top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मेजर की पत्‍नी की हत्‍या कर आरोपी ने उसे कार से कुचला था

मेजर की पत्‍नी की हत्‍या कर आरोपी ने उसे कार से कुचला था



नई दिल्ली। मेजर की पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित मेजर निखिल हांडा को पुलिस मेरठ लेकर जाने की तैयारी कर रही है। वहीं पुलिस को जांच में पता लगा है कि निखिल ने शैलजा का गला रेतने के बाद उसकी लाश को कार से कुचला भी था। पुलिस शैलजा का मोबाइल बरामद कर चुकी है। पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन से आरोपित ने सिम निकाली और उसे तोड़ दिया, फिर घर के पास ही उसे फेंक दिया। अब पुलिस शैलजा का पर्स, छाता और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।

मेरठ छावनी के जिस इलाके में आरोपित रुका था, वहां जाकर पुलिस छानबीन करेगी। आरोपित के कुछ रिश्तेदारों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि इनसे आरोपित ने पैसे लिए और वहां से निकल गया। पुलिस का कहना है कि इनकी मदद से ही आरोपित दिल्ली से फरार हुआ। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित ने वारदात के समय जो कपड़े पहने हुए थे, वह कपड़े उसने रास्ते में जलाने का प्रयास किया था। अधजले कपड़ों को पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा जिस तौलिये से आरोपित ने अपनी कार से शैलजा का खून साफ किया था, पुलिस उसको भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी इस मामले में जो चाकू बरामद किया गया है, उसका इस्तेमाल कपड़े पर जमी खून की परत को खुरचने के लिए किया गया। अभी उस चाकू की तलाश हो रही है, जिससे हत्या की गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि वारदात के बाद आरोपित ने शव को कार से कुचला और मौके से फरार होकर वह सीधा बेस अस्पताल पहुंचा। वहां वह अपनी पत्नी व बेटे से मिला।

कुछ ही देर बाद वह अस्पताल से निकलकर फिर घटनास्थल पर पहुंचा। वहां पुलिस को देखकर वह सीधा निकल गया। घर पहुंचने से पूर्व आरोपित ने शैलजा का मोबाइल तोड़ा और सीधे घर पहुंचा। इसके बाद करीब पांच बजे वह फिर से आरआर अस्पताल पहुंचा। यहां उसने शैलजा के पति और पुलिस को खड़े देखा। इसके बाद आरोपित वहां से भी निकल गया। आधी रात को वह मेरठ जीओ मेस पहुंचा और वहां उसने एक कमरा लिया।

पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपित एक वकील के पास गया था। वहां उसने वकील को सारी बात बताकर बचने के रास्तों के बारे में पूछा। लेकिन, वहां से कोई आश्वासन न मिलने के बाद उसने भागने का फैसला किया।

टायर नहीं बदल पाया था आरोपित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शैलजा को कार से रौंदने के बाद जैसे ही निखिल साकेत स्थित अपने घर पहुंचा तो उसने देखा की कार की टायर पर खून के धब्बे हैं। वह आसपास टायर बदलवाने के लिए गया भी, लेकिन दुकान पर भीड़ होने की वजह से वह वापस आ गया। इसके बाद उसने सोचा कि वह टायर मेरठ में बदल लेगा, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Leave a reply