top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << इंटरनेशनल रोबोटिक चैंपियनशिप (आईआरसी) में भारत की ओर से नामित ईको जिम ने बनाई टॉप-5 में जगह

इंटरनेशनल रोबोटिक चैंपियनशिप (आईआरसी) में भारत की ओर से नामित ईको जिम ने बनाई टॉप-5 में जगह


 

बिलासपुर। दुबई में आयोजित इंटरनेशनल रोबोटिक चैंपियनशिप (आईआरसी) में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाल वैज्ञानिकों के इको जिम ने धूम मचा दी है। नीति आयोग ने देश से एकमात्र इस प्रोजेक्ट को आईआरसी के लिए चयन किया था। ज्यूरी ने इस आविष्कार को टॉप फाइव की सूची में शामिल किया है।

दुबई के बिट्स पिलानी परिसर में दुनिया के चुनिंदा वैज्ञानिकोें की मौजूदगी में दुनियाभर से 30 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन हो रहा है। इसमें इको जिम ने पांच टॉप प्रोजेक्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

वर्तमान में समूचे विश्व में बिजली बनाने के लिए कोयला व पानी का उपयोग हो रहा हैं।

कोयला जलने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जबकि पानी के लिए भूजल का दोहन हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए बाल वैज्ञानिकों ने भविष्य का प्लान किया है। आने वाले समय में बिजली अब बगैर कोयला व पानी से पैदा होगा। इसे गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर के चार बाल वैज्ञानिकों टीम ने जिम से बिजली बनाने का चमत्कार कर दिखाया है। पर्यावरण को बगैर क्षति पहुंचाए बिजली पैदा करने को इको जिम नाम दिया है।

सीईओ भल्ला ने की सराहना
आविष्कार बॉक्स के सीईओ डॉ.तस्र्ण भल्ला बाल बैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट के साथ दुबई में हैं और आविष्कार की सराहना की। प्रेजेंनटेशन के दौरान विश्व के चुनिंदा वैज्ञानिकों की टीम में वे भी शामिल हुए ।

आईआरसी ने बनाया वीडियो
इंटरनेशनल रोबोटिक चैंपियनशिप कमेटी ने जिम से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट का विशेष रूप से वीडियो तैयार किया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट में अपलोड भी कर दिया है।

इनका कहना है
दुबई में आयोजित आईआरसी में इको जिम को विश्व के टॉप-5 प्रोजेक्ट में कमेटी ने शामिल किया है। यह स्कूल की उपलब्धि है।
डॉ.धनंजय पांडेय-एटीएल इंचार्ज,गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर 

Leave a reply