रायफल स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने जीते पदक
उज्जैन। द्वितीय जिला स्तरीय रायफल स्पर्धा का समापन सोमवार को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
प्रशिक्षक अक्षयसिंह के अनुसार उज्जैन रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय रायफल स्पर्धा का समापन डॉ. विजय अग्रवाल, अभिषेक निगम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता डॉ. एस.के. शर्मा ने की। 10 मीटर एयर पिस्टल में नैंसी सोलंकी ने गोल्ड मेडल तथा सुहानी अग्रवाल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। रायफल में संजना सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पिस्टल बालक में हितेन्द्र चौहान प्रथम स्थान, द्वितीय गौरव कक्कड़, तृतीय पार्थ तोषनीवाल रहे। इस अवसर पर दलसुखभाई पटेल, गायत्री तोमर, जयप्रकाश मालवीय, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे। अक्षयसिंह ने बताया संस्था इस वर्ष प्रतिभागियों को वर्ष भर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षण देगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करवाएगी।