डॉक्टर्स डे स्पेशल’ में डॉक्टरों ने मधुर गीतों से बांधा समा
उज्जैन। सुर स्पंदन ग्रुप द्वारा तीसरा म्यूजिकल इवेंट ‘डॉक्टर्स डे
स्पेशल’ विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित हुआ। जिसमें डॉक्टरों ने सुमधुर
गीतों से समा बांधा।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पिंकेश डफरिया के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डॉ. कात्यायन मिश्र, डॉ. श्रीपाद देशमुख, डॉ. हितेश दिल्लीवाल एवं
आयुर्वेदाचार्य डॉ. रामसेवक शुक्ला थे। डॉ. पिंकेश डफरिया ने भी मधुर
गीतों से समा बांधा वहीं सुचित्रा पंडित की गायकी ने सभी का मनमोह लिया।
समारोह में डॉ. मोहसिन खान, के.एन. शर्मा, डॉ. मोना चौरसिया, डॉ. प्रधान,
सोहनी पंवार, व इंदौर से आमंत्रित डॉ. पिंकी श्रीवास्तव व जयमाला लाड़ ने
भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। डॉ. जया मिश्रा ने ऑक्टोपेड पर डॉ.
कात्यायन मिश्रा व मोहित बिलावल के साथ अपनी प्रस्तुति दी। संचालन शचि
कचौले व राकेश चौहान ने किया एवं आभार अजय राणा ने माना।