इंटरनेशनल लायंस क्लब के चुनाव हुए निर्विरोध
उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा के चुनाव दाता हाउस सूरजनगर में क्लब के वरिष्ठों के नेतृत्व में हुएं जिसमें अध्यक्ष ला. पारूल राजेन्द्र शाह, सचिव ला. दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष ला. राजेश घाटिया को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर वरिष्ठों में नरेन्द्र खंडेलवाल, विनोद जैन, प्रवीण खंडेलवाल, एस.के. सिंह विजयवर्गीय, अभिषेक कक्कड़, ममता दाता, छाया लोखंडे, पदमाकर मूले, संजय सिध्दा, सरबजीत सिंह, वरूण सक्सेना, ब्रजमोहन खत्री, अश्विन मेहता, अभय दाता सहित कई लायन पदाधिकारी मौजूद थे। यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष ममता दाता ने दी।