प्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियो की मूलभूत दक्षताओं का होगा आकलन
उज्जैन । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों की वर्तमान दक्षताओं के आकलन के लिए बेसलाइन टैस्ट का कार्य आज 25 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। इस टैस्ट में प्रदेश की लगभग 1 लाख 11 हजार से अधिक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 में अध्यनरत विद्यार्थी शामिल होंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दक्षता उन्नयन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इस आकलन में विद्यार्थियों की गणित एवं हिन्दी विषयक दक्षताओं का आकलन किया जायेगा। 25 से प्रारंभ होकर 30 जून, 2018 तक संपादित होने वाले इस टैस्ट को शाला स्तर पर किया जायेगा। जो विद्यार्थी इस दौरान शाला में अनुपस्थित रहेंगे उनके लिए 30 जून के बाद भी बेसलाइन टैस्ट आयोजित किया जाएगा। सभी नामांकित बच्चों की दक्षताओं का सटीक आकलन करने के उपरांत शैक्षिक सुधार हेतु निराकरणीय कार्ययोजना तैयार कर बच्चों के सीखने के स्तर अनुरूप समूह तैयार किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी, जिला प्रशासन, शाला प्रबंधन समिति एवं पालक भी इस टैस्ट के सुचारू संचालन एवं मॉनिटरिंग में सक्रिय सहभागिता करेंगे।
यह बेसलाइन टैस्ट 25 से 30 जून की अवधि में विद्यालय स्तर पर ही कक्षा शिक्षक और विषय शिक्षक द्वारा किया जा रहा है। इसमें हिन्दी विषय में पढ़ना, पढ़कर-समझना तथा लिखना गणित विषय में अंक पहचान, संख्या पहचान, घटाव, गुणा, भाग और मापन, ज्यामिति आकृतियां के बिंदुओं पर बच्चों की वर्तमान दक्षताओं का आकलन किया जायेगा।
विद्यार्थियों की वर्तमान दक्षताओं के सटीक आकलन के लिये इस टैस्ट के दौरान कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा एक-एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टैस्ट संचालित किया जायेगा। लिखकर हल करने वालो प्रश्नों को बच्चों को अपनी कापी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाएगा। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे के पेज को उसके पोर्टफोलियों में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित भी किया जाएगा।
प्रश्नावली का प्रयोग किस तरह होना है और बेसलाइन टैस्ट को सुगम बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। बेसलाइन टैस्ट के लिये शाला मित्रों को आवंटित शालाओं का विवरण ईमेल पर गूगल शीट के माध्यम से जिलों को भेजा जा रहा है। प्रश्नावली उपयोग कैसे होना है उसकी विडियो की लिंक सभी शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गयी है। बेसलाइन टैस्ट के लिये जारी किये गए पत्र के ऊपर कोने में क्यूआर कोड को अंकित किया गया है, किसी भी एंड्राइड मोबाइल से इसे स्कैन करने पर विडियो की यूटयूब लिंक खुल जाती है और उपकरणों (प्रश्न पत्रों) के इस्तमाल संबंधी वीडियो प्रारंभ हो जाते हैं।
बेसलाइन टैस्ट का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो एवं अकादमिक सदस्यों के साथ ही राज्य स्तर से संबंधित जिला प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जायेगी।