सीवरेज ट्रीटमेंट स्कीम का अवलोकन किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बेगमबाग नाले से नदी में मिलने वाले सीवरेज वाटर की ट्रीटमेंट स्कीम का आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि स्कीम का कार्य पूर्ण होने पर बारिश की स्थिति में बेगमबाग के गन्दे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर रूद्र सागर में नहीं मिलना चाहिये। उन्होंने सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट टरशरी लेवल पर करने के लिये कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। सीवरेज ट्रीटमेंट स्कीम के प्लान का प्रस्तुतिकरण टाटा कंपनी की ओर से अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अधीक्षण यंत्री श्री हंसकुमार जैन, कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेन्द्र वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।