निर्वाचन कार्य की समीक्षा की
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिये किये जा रहे कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि 26 जून की शाम तक डेमोग्राफिक सिमिलर इंट्रीज के सभी मामलों की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाना सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने इसी तरह आयोग से मल्टीपल फोटोग्राफ्स के 1573 मामलों की जांच भी तुरन्त करने को कहा है। उन्होंने प्रत्येक मामले में गंभीरतापूर्वक जांच कर मतदाता सूचियों से गलत फोटो हटाकर मतदाताओं के वास्तविक फोटो संग्रहित कर लगाने को कहा है। कलेक्टर ने बड़नगर, घट्टिया एवं उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के मामलों में किये जा रहे कार्य पर असंतोष व्यक्त किया एवं निर्देश दिये कि फोटोग्राफ्स अपडेट करने का कार्य एक दिन में पूरा किया जाये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, एसडीएम श्री एसआर सोलंकी, श्री जगदीश गोमे, श्रीमती एकता जायसवाल, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री प्रदीप सोनी, श्री बनवारिया सहित तहसीलदार मौजूद थे।