नशीले पदार्थों के उपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा
उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार मंगलवार 26 जून को नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जायेगा। दिवस मनाने का उद्देश्य नशामुक्ति का वातावरण बनाना है, ताकि लोगों को नशामुक्ति के लिये प्रेरित किया जा सके। समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान सेवन तथा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये और इसके दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार कोठी रोड विक्रम कीर्ति परिसर संभागीय बाल भवन उज्जैन में इसी दिन मंगलवार 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर नशामुक्ति से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता अपराह्न 3.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 10 वर्ष से 16 वर्ष तक रहेगी।