top header advertisement
Home - उज्जैन << पंजीयन विभाग का लक्ष्य 189 से बढ़ाकर 240 करोड़ किया

पंजीयन विभाग का लक्ष्य 189 से बढ़ाकर 240 करोड़ किया


ujjain @ पंजीयन विभाग को रजिस्ट्री व अन्य माध्यमों से एक साल में 240 करोड़ की आय प्राप्त करके देना होगी। शासन ने 51 करोड़ का टारगेट बढ़ा दिया है। जिला पंजीयन विभाग के अनुसार पहले 186 करोड़ टारगेट था, जिसे 189 करोड़ किया। अब 240 करोड़ किया गया है। विभाग ने वर्ष 2016-17 में 148 करोड़ व वर्ष 2017-18 में 188 करोड़ का टारगेट पूरा किया। आय की ग्रोथ को देखते हुए पंजीयन विभाग ने उज्जैन का टारगेट बढ़ाते हुए 240 करोड़ किया है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आय का टारगेट बढ़ाने से गाइड लाइन व रजिस्ट्री खर्च नहीं बढ़ेगा।

Leave a reply