डीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से पूछा : कोई पर्स छीन ले तो क्या करेंगे
Ujjain @ कोई आपका पर्स छीन ले तो क्या करोगे सवाल पूछने वाले थे रतलाम रेल मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर। वे प्लेटफार्म नंबर वन पर महिला यात्रियों से सवाल जवाब कर रहे थे। महिला यात्री सुनीता प्रजापत ने कहा चिल्लाएंगे या उसके पीछे दौड़ेंगे डीआरएम ने कहा उसकी जरूरत नहीं मोबाइल से 182 डायल करें । आरपीएफ के जवान आपके पास पहुंच जाएंगे । पास में खड़ी शोभा खरे ने कहा कितनी देर में। डीआरएम ने कहा 10 से 15 मिनट में। डीआरएम सड़क मार्ग से रतलाम से यहां पहुंचे। उन्होंने रात 8:30 बजे तक स्टेशन पर निर्माण कार्य सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुरुआत प्लेटफार्म नंबर वन से की। यहां पर महिला यात्रियों से उनकी सुरक्षा के बारे में पूछा उन्हें उन्हें आरपीएफ या जीआरपी से मदद लेने के लिए कहा। इधर यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे लगाएंंगे। निर्माण कार्यों को 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा।