ईद मिलन समारोह में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित
ujjain @ ईद मिलन समारोह के तहत 23 जून को ज्यानिम-नलिया बाखल जमातखाने में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें दौलमसिंह दरबार, आसिफ अली जैदी, मदनलाल मस्ताना, रशीद अनवर, मोतीलाल जैन, रफीक नागौरी, इमरोज हंक ने रचनाएं पढ़ीं।