top header advertisement
Home - उज्जैन << परदे का महानायक और परदे के पीछे का नायक *************

परदे का महानायक और परदे के पीछे का नायक *************


ज़िंदगी में कभी कभी ऐसे लोग भी मिलते हैं ,जो अपने काम से समाज में नायक का दर्ज़ा खुद ही हासिल कर लेते हैं | उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं होती | समाज आगे बढ़कर उन्हें सलाम करता है | ऐसे ही एक नायक हैं बिहार से आकर दिल्ली बसे पुष्कर पुष्प | दस बरस से भारतीय टेलिविजन पत्रकारिता के सुपरस्टार सुरेंद्र प्रताप सिंह याने एसपी की याद का सिलसिला अपनी दम पर बनाए हुए हैं | रविवार की शाम इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर में एसपी की याद का दसवाँ साल | पुराने और नए पत्रकारों और एसपी के चाहने वालों का जमावड़ा | किस किस का नाम लूँ ? मेरे अलावा संतोष भारतीय ,राहुल देव ,सतीश के.सिंह , शैलेश ,अनुरंजन झा ,सईद अंसारी और एसपी के चहेते भाई सत्येंद्र प्रताप सिंह |सच कहूँ तो हर साल इस आयोजन के दिनों में मेरा अपना अपराध बोध और विकराल रूप धारण कर लेता है | पुष्कर ने न एसपी को देखा ,न उनके साथ काम किया फिर भी हर साल एकलव्य की तरह यह जोत जलाए हुए हैं | दूसरी तरफ मैं ,जिसने एसपी के साथ उन्नीस बरस एकदम निकट रहते हुए बिताए - कुछ न कर सका | रविवार,नवभारत टाइम्स,देव फीचर्स से लेकर आजतक का साथ | बहुत कुछ उनसे पाया ,बहुत कुछ उनसे सीखा लेकिन उनके जाने के बाद मीडिया के लोगों को उनके बारे में कुछ न दे पाया |हाँ राज्यसभा टीवी में रहते हुए उन पर एक घंटे की फ़िल्म बनाई ,जिसे आप उनकी याद का दिया कह सकते हैं | यह फ़िल्म यू ट्यूब पर आप भी देख सकते हैं | फ़िल्म की प्रति मैंने पुष्कर पुष्प को भी भेंट की ,जिससे वे इसे देश भर में विस्तार दे सकें | मैं भी इस फ़िल्म को क़रीब पचास मीडिया संस्थानों में दिखा चुका हूँ | अफ़सोस ! मीडिया के छात्रों को एसपी और राजेंद्र माथुर जैसे महान संपादकों के बारे में न तो पढ़ाया जाता है और न नवोदित पत्रकार उनके बारे में ज़्यादा जानते हैं | समारोह में सभी ने एसपी की स्मृति और पत्रकारिता के संदेशों पर व्यापक काम की ज़रूरत बताई | चुलबुले किन्तु जीवंत संचालन से निमिष ने पूरे कार्यक्रम में रफ़्तार बनाए रखी | 
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर ज़िले के एक छोटे से गाँव पातेपुर में जन्में एसपी हमारे बीच से सिर्फ़ उनचास बरस की उमर में 27 जून 1997 को विदा हो गए | मगर अपनी बीस बरस की पत्रकारिता में उन्होंने जो कीर्तिमान रचे वहां तक हम जैसे लोगों को पहुँचने के लिए कई उमरें चाहिए | केवल दो साल की टेलिविजन पत्रकारिता में उन्होंने जो मापदंड तय किए ,वो आज भी टीवी पत्रकारों के लिए गीता से कम नहीं हैं | बाक़ी आप इस फिल्म के ज़रिए जाने तो बेहतर | चित्र इसी अवसर के हैं |

Leave a reply