यू-ट्यूब पर वीडियों देखकर सीखा तरीका, 20 साल के युवक ने किये अलग-अलग राज्यों के 21 एटीएम क्रैक
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के 20 से ज्यादा शहरों में एटीएम बदलकर 10 से 12 लाख रुपए की ठगी करने का आरोपी यहां मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया। 20 साल का यह छात्र पुलिसकर्मी का बेटा है। उसने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने और रुपए निकालने का तरीका सीखा था। इसके बाद सात महीने में तीन राज्यों में 21 वारदात को अंजाम दिया। चुरू पुलिस ढाई महीने से उसका पीछा कर रही थी।
एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी मनीष (20) सीकर जिले के पाटन थाना इलाके के न्यौराणा का रहने वाला है। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। सादुलपुर में 6 अप्रैल को एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 89 हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की सभी जगहों की मोबाइल लोकेशन निकाली। कोटपूतली, राजगढ़, नोहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सादुलशहर में हुई वारदात की लोकेशन निकाली तो एक ही मोबाइल नंबर इन सभी जगह पर एक्टिव पाया गया। सबसे ज्यादा लोकेशन गांव न्यौराणा में और गंगानगर के सादुलशहर में पाई गई। इसी आधार पर मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्ड की क्लोनिंग कर लेता था :आरोपी मनीष मीणा के पिता श्रीगंगानगर में एएसआई हैं और पुलिस लाइन में तैनात हैं। मनीष ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम में सेंध लगाने के तरीके सीखे। अगर कोई व्यक्ति एटीएम का इस्तेमाल करता था तो मनीष उसके कार्ड को क्लोन कर लेता था। फिर क्लोन किया गया कार्ड एटीएम मशीन में लगाता था और रुपए निकाल लेता था। मनीष ने अपने दो दोस्तों के साथ हनुमानगढ़ जिले में चार, गंगानगर, झुंझुनूं, सीकर में दो-दो, जयपुर में चार, अलवर में दो, पंजाब में तीन और हरियाणा में दो एटीएम में सेंध लगाई। मनीष बीए फाइनल ईयर का छात्र है। वह दिसंबर 2017 से अपने दोस्तों के साथ मिलकर एटीएम बदलकर रुपए निकाल रहा है।