आरोपी शादी का डाल रहा था दबाव, मना करने पर कर दी मेजर की पत्नी की हत्या
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके में शनिवार को हुई मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या के आरोपित मेजर निखिल हांडा को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि मेजर हांडा अपने दोस्त मेजर द्विवेदी की पत्नी शैलजा से शादी करना चाहता था। इसलिए वह उस पर पति को छोड़ने का दबाव डाल रहा था। शैलजा के इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी।
दिल्ली पुलिस की टीम आरोपित मेजर हांडा को रविवार दोपहर मेरठ से लेकर यहां पहुंची। उससे पूछताछ जारी है। 40 साल का हांडा विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं द्विवेदी दंपती का एक बेटा है। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।
2015 से थी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक, आरोपित मेजर निखिल हांडा व शैलजा के पति अमित द्विवेदी की पोस्टिंग नगालैंड के दीमापुर में थी। दोनों मेजर दोस्त थे। 2015 में निखिल व शैलजा की मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती शुरू हो गई। इस बीच शैलजा के पति का चयन संयुक्त राष्ट्र के मिशन के लिए हो गया और वह परिवार सहित दिल्ली आ गए। पति-पत्नी व बच्चे सभी दिल्ली कैंट स्थित ऑफिसर्स क्वार्टर में रह रहे थे।
इस बीच आरोपित मेजर निखिल हांडा भी माइग्रेन की बात कहकर इलाज के लिए दिल्ली आ गया। यहां आर्मी के बेस अस्पताल में वह भर्ती हो गया। शैलजा भी पैर दर्द की शिकायत होने पर फिजियोथैरेपी के लिए यहां रोजाना आती थीं और दोनों की यहीं मुलाकात होती थी। सूत्रों की माने तो आरोपित मेजर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन इसके बाद उसने अपने बेटे को पेट संबंधित बीमारी का हवाला देकर इसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान आरोपित शैलजा पर शादी का दबाव बनाता रहा।
हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश
शनिवार को दोनों बेस अस्पताल से एक साथ होंडा सिटी कार से निकले थे। यहां से निकलने के बाद दोनों दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास सुनसान जगह पर पहुंचे। वहां कार में ही दोनों के बीच काफी देर तक वाद-विवाद होता रहा। पुलिस के अनुसार, शैलजा द्वारा पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होने पर आरोपित मेजर के साथ उनका विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसने उनके गले पर "स्विस नाइफ" (चाकू) से वार कर दिया। इसके बाद उसे सड़क पर पटकर हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की। मौके पर पुलिस को टायर के रगड़ के निशान भी मिले।
कॉल डिटेल से खुलासा
पुलिस ने शैलजा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगालनी शुरूकी। उनके पति ने भी निखिल पर शक जताया। कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि शैलजा और निखिल के बीच काफी बात हुई है। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस की टीम ने आरोपित को मेरठ से दबोच लिया।
कार में खून व चाकू मिले
आरोपित हांडा की होंडा सिटी कार में खून के धब्बे व दो चाकू मिले हैं। इनमें हत्या में प्रयुक्त स्विस चाकू भी है। इससे साबित होता है कि हांडा ने हत्या की पूर्व साजिश रची थी। मेजर हांडा विवाहित हैं और उनके दो बच्चे हैं।
पांच साल लेक्चरर रहीं शैलजा
35 वर्षीय शैलजा अमृतसर की रहने वाली थीं। उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी। वहीं, मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में उनकी फोटो भी छपी थी। शैलजा ने अपने बारे में एक वेबसाइट पर लिखा था कि वह गुरु नानक देव विवि में पांच साल लेक्चरर भी रही थीं।
पति ने वीडियो कॉल पर पकड़ा था
शैलजा को एक बार पति मेजर अमित द्विवेदी ने निखिल के साथ वीडियो कॉल करते पकड़ा था। शनिवार को शैलजा के लापता होने के बाद थाने पहुंचे मेजर द्विवेदी ने निखिल पर ही शक भी जताया था। हत्या के बाद हांडा मेरठ भाग गया था और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। हालांकि उसने बीच-बीच में वाट्सएप कॉल से कुछ लोगों को फोन किए, बस पुलिस को यहीं से उसकी लोकेशन मिल गई और उसे दबोच लिया गया।