top header advertisement
Home - उज्जैन << बिनोद मिल्स श्रमिकों का मुख्यमंत्री से हुआ मोह भंग

बिनोद मिल्स श्रमिकों का मुख्यमंत्री से हुआ मोह भंग



उज्जैन। मिल श्रमिकों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पाषाण हृदय तथा निष्ठुर हो गए हैं। यदि भुगतान के लिए उनकी मंशा होती तो अभी तक घोषणा कर देते। अब मजदूरों का मुख्यमंत्री से मोह भंग हो गया है और वे उच्चतम न्यायालय से ही उम्मीद लगाये बैठे हैं। 
उक्त बात रविवार को आयोजित बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कही। मजदूर नेता मेवाराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओमप्रकाश भदौरिया, शंकरलाल वाडिया, फूलचंद, प्रद्योत चंदेल मुख्य वक्ता थे। ओमप्रकाश भदौरिया ने न्यूनतम 2 हजार रूपये पेंशन को लॉलीपॉप बताया और मांग की कि कोशियारी कमेटी के अनुसार न्यूनतम पेंशन 3 हजार रूपये तथा महंगाई भत्ता 3 हजार देने की मांग की। सभा के समापन पर उपाध्यक्ष संतोष सुनहरे ने मजदूरों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की तथा मजदूरों का आभार माना। 

Leave a reply