top header advertisement
Home - उज्जैन << मृत कर्मचारियों को श्रध्दांजलि देकर बैठे धरने पर, निकाला कैंडल मार्च

मृत कर्मचारियों को श्रध्दांजलि देकर बैठे धरने पर, निकाला कैंडल मार्च



बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
उज्जैन। म.प्र. बिजली आटसोर्स (बाह्य स्त्रोत) कर्मचारी संगठन के बैनर
तले आटसोर्स कर्मचारी रविवार से अनिश्चितकालीन धरने पर रविवार से टॉवर
चौक पर बैठ गए। धरने में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आउटसोर्स
कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं उपाध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार बिजली
आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में उनके संविलियन करने, उन्हें समान
कार्य हेतु समान चेतन दिए जाने की मांग को लेकर राज्य शासन की आउटसोर्स
नीति के विरोध में रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ जिसके प्रथम
दिन संघ ने मृतक साथी कर्मचारियों को अश्रुपूरित श्रध्दांजलि दी। भोपाल
के भदभदा झोन पर आउटसोर्स कर्मचारी रामस्वरूप की दुर्घटना में मृत्यु हो
गई उन्हें भी संघ ने श्रध्दांजलि अर्पित की। संघ द्वारा धरना प्रदर्शन के
दौरान शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाल कर साथ कर्मचारियों को श्रध्दांजलि
दी। संघ ने बताया कि म.प्र. शासन, प्रशासन एवं उर्जा मंत्री को बाह्य
स्त्रोत विद्युत कर्मचारियों द्वारा कई बार ज्ञापन व रैली के माध्यम से
कर्मचारियों द्वारा मांग पत्र व ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाता रहा
किंतु आज तक बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारियों की मांगों का निराकरण
नहीं हुआ। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मांगों का निराकरण
नहीं हुआ तो संघ द्वारा काम बंद आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान प्रदेश
सहसंयोजक मनोज भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश
पाटीदार, प्रदेश महासचिव मनीष सेन, जिला अध्यक्ष हितेश शर्मा, जिला
उपाध्यक्ष राहुल मालवीय, जिला सचिव गोपाल प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी
सदस्य नरेन्द्र राठौड़, मीडिया प्रभारी निर्मल कुमावत, मनीष चौहान, सुनील
सूर्यवंशी, योगेश बैरागी, रामबाबू, विशाल व्यास, गणेश आदि उपस्थित थे।

Leave a reply