top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत बचाओं आंदोलन, निकाला पैदल मार्च

भारत बचाओं आंदोलन, निकाला पैदल मार्च


 

हाथों में तख्तियां लेकर निकले युवा कांग्रेसी-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा को बताया भ्रष्टाचारी

उज्जैन। भ्रष्टाचार का दूसरा नाम अमित शाह-अमित शाह, गली-गली में शोर है अमित शाह चोर है, नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला, भ्रष्टाचार मुक्त भारत भाजपा मुक्त भारत, भाजपा भगाओ देश बचाओं, जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर सैकड़ों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को युवक कांग्रेस उज्जैन दक्षिण अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। 

अमित शर्मा के अनुसार आरटीआई से खुलासा हुआ कि नोटबंदी के समय अहमदाबाद एवं राजकोट के दो बैंक जिनके चेयरमेन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे वहां से एक बैंक से 650 करोड़ और दूसरी से 750 करोड़ की पुरानी करंसी बदली गई है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र यादव के निर्देश पर भारत बचाओ आंदोलन पूरे देशभर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में टॉवर चौक से भारत बचाओ आंदोलन के तहत पैदल मार्च निकाला गया जो फ्रीगंज के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ शहीद पार्क पहुंचकर समाप्त हुआ। समापन पर अमित शर्मा ने देशवासियों से अपील की कि यदि भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये तो देश को भाजपा मुक्त बनाए। दक्षिण विधानसभा के प्रवक्ता पीयूष चंदेल के अनुसार इस अवसर पर अमन बौरासी, लक्की बंसल, अंकित सांडिया, अर्पित यादव, अजय मरमट, कपिल सिसोदिया, सागर मैन, दीप केलोदिया, अर्पित शर्मा, सार्थक हटकर, ईश्वर आंजना, पंकज देवतवाल सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसी उपस्थित मौजूद थे।

Leave a reply