दक्ष जयंती महोत्सव को लेकर प्रजापति समाज की बैठक आज
उज्जैन। 19 जुलाई को मनाई जाने वाली भगवान दक्ष जयंती के आयोजन को लेकर आज 25 जून सोमवार को शाम 6 बजे रामघाट स्थित श्री यादे माता मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया है।
समाज के आदित्य प्रजापत एवं नितेश प्रजापत के अनुसार भगवान श्री दक्ष जयंती चल समारोह समिति के छगनलाल चक्रवर्ती, अशोक उदयवाल, कैलाश प्रजापत, राजू बाबा, कैलाशचंद्र बोबरिया, हरिओम प्रजापत ने बैठक में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से शामिल होकर सुझाव एवं सहयोग करने का अनुरोध किया है।