मंत्री श्री जैन ने हितग्राही सम्मेलन में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को शहर के वार्ड-10 में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित किया। मंत्री श्री जैन ने इसमें उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन और मजदूर डायरी विभिन्न लाभार्थियों को वितरित की। मंत्री श्री जैन इस अवसर पर आमजन से मिले और उनसे शासन द्वारा प्रदाय की गई सुविधाओं के बारे में पूछा। जनता ने अपने अनुभव मंत्री श्री जैन के साथ मंच पर साझा किये और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जो लाभ उन्हें मिला, वैसे ही अन्य लोगों से भी लाभ लेने की अपील की। मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर वार्ड में बोरिंग का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, स्थानीय पार्षद प्रेमलता गेहलोत, श्री ओम अग्रवाल, श्री सत्यनारायण चौहान, सुश्री विनीता शर्मा, श्री अशोक प्रजापत एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे।