चामुण्डा माता मन्दिर परिसर में 10 लाख रूपये की लागत से बनेगा सभा मण्डप
श्रद्धालुओं को होगी सुविधा, ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को चामुण्डा माता मन्दिर परिसर में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सभा मण्डप का भूमि पूजन किया। बताया गया कि यह मण्डप परिसर में नि:शुल्क भोजनशाला के काम आयेगा। नवरात्रि और अन्य प्रमुख पर्वों पर भी मण्डप के बन जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इसका निर्माण नगर पालिक निगम द्वारा पार्षद मद से किया जायेगा, जिसमें 25 कॉलम बनाये जायेंगे और ऊपर टीनशेड बनेगा। वर्तमान में इस स्थान पर कच्चा निर्माण है और छत भी कई जगह से खुली है, जिस कारण बारिश और तेज धूप में मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। सभा मण्डप का निर्माण अगले तीन माह में किया जाना प्रस्तावित है।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने चामुण्डा माता के दर्शन कर भूमि पूजन सम्पन्न किया। उन्होंने कहा कि चामुण्डा चौराहा उज्जैन शहर का प्रमुख स्थान है। ये शहर की पहचान भी बन चुका है। इस क्षेत्र में यातायात भी सबसे अधिक सक्रिय रहता है। काफी समय से यहां सभा मण्डप का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। इससे मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी और सभा मण्डप में धार्मिक अनुष्ठान भी बिना किसी रूकावट के सम्पन्न कराये जा सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद श्री राजेश शर्मा, श्रीमती योगेश्वरी राठौर, श्री जगदीश पांचाल एवं अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद थे।