फिल्म और प्रदर्शनी से बताएंगे नशे के दुष्परिणाम
ujjain @ नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध 26 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। समाज में बढ़ती मद्यपान सेवन व विभिन्न के मादक पदार्थों के नशा सेवन प्रवृत्ति रोकने और इसके दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरुकता व नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार करने को कहा है। कहा गायत्री परिवार के सहयोग से कार्यक्रम करें। इसी दिन शाम को टावर पर नशामुक्ति से संबंधित फिल्म प्रदर्शन, नशामुक्ति रैली तथा प्रदर्शन लगाई जाएगी। विक्रम कीर्ति मंदिर स्थित संभागीय बाल भवन में दोपहर 3.30 बजे नशामुक्ति से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता होगी। इसमें 10 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे सहभागिता कर सकेंगे।