बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना आज से
उज्जैन। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनियों में उनके संविलियन करने, उन्हें समान कार्य हेतु समान चेतन दिए जाने की मांग को लेकर राज्य शासन की आउटसोर्स नीति के विरोध में आज 24 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
म.प्र. बिजली आटसोर्स (बाह्य स्त्रोत) कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह धरना टॉवर चौक पर आज रविवार दोपहर 12.30 से प्रारंभ होगा। प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं उपाध्यक्ष राहुल मालवीय के अनुसार इस धरना प्रदर्शन में बिजली कंपनियों का कार्य करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, सब स्टेशन ऑपरेशर, लाईन हेल्पर, मीटर रीडर, सुरक्षा सैनिक, भृत्य, ड्रायवर आदि कर्मचारी सहभागिता करेंगे।