"ठहाकों के साथ याद किया पं.ओम व्यास को"
"ओम जी कहीं नहीं गए हैं, वे लोगों के दिलों में समा गए हैं" - ऊर्जा मंत्री श्री जैन
पं.ओम व्यास की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
उज्जैन ।शनिवार को साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद,संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन के प्रख्यात कवि पंडित ओम व्यास की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन झालरिया मठ में आयोजित किया गया | इस कवि सम्मेलन में ठहाकों के साथ पं. ओम व्यास को याद किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन थे | बतौर विशिष्ट अतिथि उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव और नगर निगम के सभापति श्री सोनू गहलोत सम्मेलन में शामिल हुए |
इसके अलावा सम्मेलन में संयोजक स्वामी मुस्कुराके, कालिदास संस्कृत अकादमी की निदेशक सुश्री प्रतिभा दवे, श्रीमती कविता ओम व्यास और देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवि तथा कवयित्रियां मौजूद थे | अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया | मंत्री श्री जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव और श्री सोनू गहलोत ने श्रीमती कविता ओम व्यास का सम्मान किया |
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कवि पंडित ओम व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए कविता का भी पाठ किया | उन्होंने कहा कि पंडित ओम व्यास ऐसी हस्ती थे,जिन्होंने देश-विदेशों में अपनी हास्य कविताओं के साथ-साथ उज्जैन को भी विशेष पहचान दिलाने का काम किया है | मंत्री श्री जैन ने पंडित ओम व्यास की स्मृति में कविता की चंद पंक्तियां भी सुनाईं | उन्होंने कविता पाठ करते हुए कहा कि पंडित ओम व्यास "कवि क्या है,पूरे देश को बता गए"," नहीं भर सकती उनकी कमी"," मां के सौंदर्य को अद्भुत रस में बता गए,"उनके जैसा अनमोल हीरा जिस में छिपा था, वह काव्य बहुत गहरा था","नहीं भूल सकते ऐसी प्रतिभा को,"ओमजी कहीं नहीं गए हैं, वे लोगों के दिलों में समा गए हैं","आज आपको देते हैं श्रद्धांजलि हम सब" |
विधायक 0 24-Jun-2018
Leave a reply