इन्द्रदेव ने आशीर्वाद देकर हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया, अपने आवास का सपना हुआ साकार
इसके लिये प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश सरकार
हितग्राहियों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक
गृह प्रवेश के मौके पर दीवाली-सी रौनक -ऊर्जा मंत्री श्री जैन
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत इकाईयों का ई-लोकार्पण कार्यक्रम हुआ
इन्दौर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उज्जैन में
उज्जैन । शनिवार का दिन प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के लिये वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। पहले जो कच्चे या किराये के मकानों में रहते थे, उनकी सर पर पक्की छत आने का सपना साकार हुआ। इस मौके पर आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभार्थियों के चेहरे पर आई रौनक देखने लायक थी। चारों ओर फैले खुशी के माहौल को देखकर ऐसा लगा जैसे बारिश के देवता इन्द्रदेव ने भी हितग्राहियों को बौछारों से आशीर्वाद दिया हो और आसमान में गरजते बादलों से ढोल-नगाड़े बजने की ध्वनि चारों ओर गुंजायमान हो रही थी, जो कि हितग्राहियों की खुशी को दोगुना कर रही थी।
मध्य प्रदेश शहरी विकास महोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित स्वनिर्माण इकाईयों का ई-लोकार्पण इन्दौर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम मक्सी रोड शंकरपुरा स्थित जोगीपुरा में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर 2 हजार नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। बतौर विशिष्ट अतिथि संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अशोक प्रजापत, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, श्री बुद्धिप्रकाश सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 4871 घरों की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसमें से 4200 घरों को लाभान्वित किया जा चुका है। फिलहाल 2 हजार घरों में गृह प्रवेश हो रहा है। इस योजना के माध्यम से आगामी समय में और भी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के प्रयास किये जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस मौके पर कहा कि मानव समाज में सभी को सर पर पक्की छत की आवश्यकता होती है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा आवश्यकता के अनुसार आज हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के हर एक जिले में हजारों की तादाद में आज लाभार्थी गृह प्रवेश करेंगे, इससे अधिक प्रसन्नता की और क्या बात हो सकती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के विकास के साथ उन्हें सही मायनों में खुशी प्रदान करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
मंत्री श्री जैन ने कहा कि आज जो हितग्राही गृह प्रवेश कर रहे हैं, उनके घरों और पूरे मोहल्ले में दीवाली-सी रौनक दिखाई दे रही है। लोगों के द्वारा घरों में की गई साज-सज्जा, बाहर लटकाये गये तोरन और आम के पत्ते तथा घरों के बाहर बनाई गई रंगोली इस बात का सबूत है कि वे कितने खुश हैं।
मुख्यमंत्री जन-कल्याणकारी योजना के तहत 88 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। पक्के मकान बन जाने से अब बारिश में भी किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। आवास अभियान सन 2022 तक निरन्तर चलेगा। प्रदेश में 32 लाख लोगों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। गृह प्रवेश करने वाले सभी लाभार्थियों को मंत्री श्री जैन ने शुभकामनाएं दीं।
गरीबों के लिये मकान पहले एक सपना था, अब होगा सबका आशियाना
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि हितग्राहियों के लिये आज का आयोजन ऐतिहासिक है। गरीबों के लिये पहले मकान बनाना एक सपना हुआ करता था, लेकिन अब सबका आशियाना होगा। प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता के कल्याण के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
सभी पात्र हितग्राहियों के सिर पर होगी पक्की छत
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि आज का गृह प्रवेश एक साधारण गृह प्रवेश नहीं है। हितग्राहियों द्वारा किये जाने वाले गृह प्रवेश के साक्षी हमारे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, ये हम सबके लिये गौरव का क्षण है। नगर निगम और एमआईसी द्वारा निरन्तर इस ओर प्रयास किये जा रहे हैं। टीम वर्क से काम करना सभी के लिये जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों और आवासहीनों के सिर पर पक्की छत बनाने का सपना आज साकार हुआ है। स्वच्छता के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। आज आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में चारों ओर एक उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। महापौर ने अपील की कि रहवासी पानी का दुरूपयोग करने से बचें और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसी बिचौलिये की बातों में न आयें। लोगों की सतर्कता ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करायेगी।
विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आज का आयोजन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से संभव हो सका है। विधायक ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दीं।
उद्बोधन के पश्चात लोगों ने इन्दौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्य प्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री जैन, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल और विधायक डॉ.मोहन यादव ने अलग-अलग आवासों के सामने हितग्राहियों के साथ गृह प्रवेश की पूजा की और फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया। हितग्राहियों को इस मौके पर बताशे भी बांटे गये। इस बीच तेज आंधी के साथ बारिश हुई, परन्तु हितग्राहियों और अतिथियों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा था। बारिश शुरू होने के बाद भी मंत्री श्री जैन पूजास्थल पर बैठे रहे, उनके साथ विधायक डॉ.यादव और महापौर भी थे।
तेज बारिश ने आजमाई छतों की मजबूती
जोगीपुरा में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान आई तेज बारिश ने मानों इन निर्मित प्रधानमंत्री आवासों की मजबूती जांची। कुछ समय के लिये अतिथिगण भी इन छतों के नीचे खड़े रहे। गुणवत्ता में ये आवास शत-प्रतिशत खरे निकले।