चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में संशोधन प्रक्रिया 25 जून तक
उज्जैन । चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी-2018 की मेरिट के आधार पर शासकीय तथा निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसमें स्टेट कोटे के तहत एम.बी.बी.एस./बी.डी.एस. के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये राज्य-स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग यूजी-2018 द्वारा ऑनलाइन प्रवेश दिया जा रहा है।
ऐसे पंजीकृत अभ्यर्थी, जो पूर्व में किये गये पंजीकरण की प्रविष्टि में संशोधन चाहते हैं, उन्हें एक अवसर और दिया जा रहा है। पंजीयन में संशोधन की सुविधा आगामी 25 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया गया है कि संशोधन के बाद यदि वे प्रविष्टियों को सुरक्षित (Save) नहीं करते है, तो उनका रजिस्ट्रेशन अपडेट नहीं होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में किये गये रजिस्ट्रेशन की प्रविष्टियों को अंतिम माना जायेगा।
काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट www.medicaleducation.mp.gov.in एवं निर्धारित पोर्टल https://dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के सम्पर्क में रहें।