top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन में 6 व्यक्तियों पर 2 लाख से अधिक रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन में 6 व्यक्तियों पर 2 लाख से अधिक रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित


 

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने मप्र गौंण खनिज अधिनियम के अन्तर्गत जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के अलग-अलग प्रकरणों में 6 व्यक्तियों पर 2 लाख 6 हजार 975 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।

उज्जैन निवासी श्री अजय पिता रामचन्द्र सांखला की जेसीबी, ट्रेक्टर में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर 1 लाख 56 हजार 975, उज्जैन तहसील के ग्राम तालोद निवासी दशरथ पिता हीरालाल पर 10 हजार रूपये, ग्राम टंकारियापंथ निवासी श्री राजकुमार पिता माखनलाल पर 10 हजार रूपये, ग्राम पालखेड़ी निवासी श्री महेश पिता शिवजीराम आंजना पर 10 हजार रूपये और इसी ग्राम के गोवर्धन पिता शिवजीराम पर 10 हजार रूपये तथा चिन्तामन जवासिया निवासी श्री करणसिंह पिता अंबाराम पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

 

Leave a reply