उज्जैन संभाग में 9 नये शासकीय कॉलेज स्थापित होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिनों सम्पन्न हुई मंत्री परिषद की बैठक में उज्जैन संभाग में 9 नये शासकीय कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में उन्हेल, झारड़ा तथा कायथा, शाजापुर जिले के गुलाना, रतलाम जिले में पिपलौदा, देवास जिले में पीपलरावां, आगर-मालवा जिले में सोयतकला, मंदसौर जिले में दलौदा, नीमच जिले में जीरन में नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। इसी प्रकार मंत्री मण्डल की बैठक में उज्जैन में शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय के भवन निर्माण के अनुमोदन प्रदान करने हेतु परियोजना को निरन्तर रखने का निर्णय भी लिया गया।