top header advertisement
Home - उज्जैन << 32 कॉलोनियों के पानी के लिए पाइप लाइन का आज भूमिपूजन

32 कॉलोनियों के पानी के लिए पाइप लाइन का आज भूमिपूजन


ujjain @ देवासरोड पर नागझिरी से लगी 32 कॉलोनियों को पेयजल की सप्लाई के लिए पीएचई की नई पाइप लाइन डालने का काम रविवार से शुरू होगा। दोपहर 3.30 बजे नागझिरी पर सिंहस्थ केंद्रीय समिति अध्यक्ष माखनसिंह, मंत्री पारस जैन, डॉ. मोहन यादव व महापौर मीना जोनवाल द्वारा भूमिपूजन कर पाइप लाइन डालने की शुरुआत की जाएगी। इन कॉलोनियों में पानी की समस्या हल करने के लिए डॉ. यादव ने 50 लाख रु. विधायक निधि से दिए हैं। तीन महीने में यह काम पूरा होगा।

 
 

Leave a reply